चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 178 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर उसके पास 419 रन की विशाल बढ़त थी, इस लिहाज से भारत को अब यह मैच जीतने के लिए 420 रन बनाने हैं।
इससे पहले भारत आज अपने तीसरे दिन के स्कोर 257/6 रन से 80 रन ही जोड़ पाया और टीम इंडिया 337 रन पर सिमटी।
सुंदर ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका वह 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे।
पहला टेस्ट जीतने की उम्मीद लिए भारतीय ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। पहली पारी में फेल रहे रोहित शर्मा और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में न तब्दील कर पाने वाले शुभमन गिल मोर्चा संभाल चुके हैं। आज मुश्किल 10 ओवर का खेल मुमकिन है, ऐसे में भारत की रणनीति पर भी नजर होगी।