बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के लव ट्राएंगल के बाद अब आसिम रियाज की लव लाइफ चर्चा में बनी हुई है. हिमांशी खुराना संग आसिम की बढ़ती नजदीकियों को देखकर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने आसिम की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया, तब से हिमांशी संग रिश्ते को लेकर आसिम सवालों के घेरे में है.

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी आसिम से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन आसिम ने खुद को सिंगल बताया. आसिम का कहना था कि उनका गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो चुका है. अब स्पॉटबॉय ने श्रुति तुली से बात की है, जिन्हें आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.
इंटरव्यू में श्रुति ने कहा- मैं और आसिम दोनों ही मॉडल्स हैं. हम दोनों एक ही एजेंसी से हैं. हम वहीं मिले और हमारी अच्छी दोस्ती हो गई. आसिम एक अच्छे बॉक्सर भी हैं और वो मुझे बॉक्सिंग सिखाते थे और यहीं से हमारी दोस्ती गहरी हुई.
आसिम संग लिवइन रिलेशनशिप में रहने की खबर पर श्रुति ने कहा- मुझे नहीं पता वो लड़की (टीवी एक्ट्रेस सोनल) इस तरह की बातें क्यों कर रही है.
अगर मैं 6 महीने पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में थी तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं अभी भी उस लड़के को डेट कर रही हूं. आसिम संग अपने रिश्ते पर श्रुति ने कहा- आप कह सकते हैं कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है, लेकिन हमने कभी डेट नहीं किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal