राम रहीम मामले में अक्षय कुमार की बढ़ी मुश्किलें…
इससे पहले CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी आलोक नाथ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। सिंटा ने आलोक नाथ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ट्विटर पर जारी एक आधिकारिक बयान में सिंटा ने कहा कि ‘मिस्टर आलोक नाथ पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के कई आरोप लगे। जिसे ध्यान में रखते हुए सिंटा उन्हें संगठन से निष्कासित करती है।’ करीब एक महीने पहले विनता नंदा के आरोपों के बाद संध्या मृदुल और हिमानी शिवपुरी जैसे कई बड़े नाम आलोक नाथ के खिलाफ सामने आए और बताया कि सेट पर किस तरह वो बदतमीजी करते थे।