आलिया भट्ट की Alpha में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री…

अभिनेत्री आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी का नाम अल्फा है। ये पहला मौका होगा जब आलिया किसी स्पाई थ्रिलर में काम करती दिखेंगी। वॉर 2 (War 2) के पोस्ट क्रेडिट सीन के बाद अल्फा की पहली झलक पर्दे पर देखने को मिली, जिसमें बॉबी देओल नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है और अब ये अधिक बढ़ने वाली है, क्योंकि अल्फा में हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ कमाने वाली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुका है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा कलाकार है।

अल्फा में हुई इस एक्टर की एंट्री
एक था टाइगर, पठान और वॉर फिल्मों की तरह निर्माता आदित्य चोपड़ा महिला प्रधान स्पाई (जासूसी) थ्रिलर फिल्म अल्फा बना रहे हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म वॉर 2 के अंत में अल्फा की झलक भी दी थी। चूंकि यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, इसलिए लोगों में उत्सुकता इस बात की है कि क्या इसमें इस यूनिवर्स के बाकी नायक भी मेहमान भूमिका में होंगे।

अब धीरे-धीरे इससे जुड़े जवाब सामने आ रहे हैं। फिल्म में पठान यानी अभिनेता शाह रुख खान की कोई मेहमान भूमिका नहीं होगी। वहीं वॉर के कबीर यानी अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मेहमान भूमिका तय है। रितिक के अलावा एक और बड़े सितारे की मेहमान भूमिका होगी, हालांकि, अभी उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ऋतिक ने गत जून में ही इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली। वहीं अब फिल्म की नायिकाओं आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ एक डांस नंबर शूट करने की योजना है। अभिनेता बाबी देओल इसमें खलनायक भूमिका में होंगे। बता दें कि ऋतिक रोशन की वॉर ने वर्ल्डवाइड 466 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

कब रिलीज होगी अल्फा
वॉर 2 के बाद यशराज बैनर की अगली स्पाई थ्रिलर अल्फा है। इस फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 25 दिसंबर 2025 को अल्फा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, बॉबी देओल और अब ऋतिक रोशन अल्फा का हिस्सा बन गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com