66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन हो रहा है. उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को पुरस्कार दे रहे हैं. इवेंट को एक्ट्रेस दिव्या दत्ता होस्ट कर रही हैं. 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार सम्मान.
66वें नेशनल अवॉर्ड्स में आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल का बोलबाला
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
खराब तबीयत की वजह से नेशनल अवॉर्ड कार्यक्रम में नहीं आए अमिताभ
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का सम्मान
अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार
बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मूवी का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. फिल्म को अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे फिल्म में लीड रोल में थे.