जहा इस समय प्याज के भाव आसमान छू रहे है वही अफगानिस्तानी प्याज की खेप में इस बार आई एक प्याज का वजन 800 ग्राम निकला है. ऐसे वक्त में जब देश के कई इलाकों में प्याज के कारण लोगो की आँखों में आंसू आ गए है तथा लोग प्याज के सस्ती होने का इंतजार कर रहे हैं. वही प्याज से जुड़ी यह खबर सबको हंसा देगी. सामान्यतः एक प्याज का वजन 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक ही होता है.

लेकिन, इस बार जो प्याज की खेप आई है, उसमें 800 ग्राम तक की प्याज आई हैं जोकि अपने वजन के चलते काफी सुर्खिया बटोर रही हैं. अफगानिस्तान का यह प्याज वाया पाकिस्तान वाघा बॉर्डर से दिल्ली की आजाद पुर मंडी में पंहुचा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal