बच्चे-बूढ़े सभी के मन मे यह बात रहस्य बनकर रह गया है कि प्लेन में मल-मूत्र करने पर जाता कहाँ है? कुछ लोग कहते हैं कि वो सीधा जमीन पर गिर जाता है इसलिए आदमी को जमीन पर बैठकर खाना नही खाना चाहिए. पता नहीं कब सर के ऊपर से प्लेन गुजरे और सारा मल मूत्र आपके ऊपर. तो बता दें की ये सब अफवाहें मजाक तक ही ठीक है. आज इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए हम बताएंगे कि प्लेन में किया जाने वाला मल-मूत्र कहाँ जाता है…
प्लेन में होता है पुख्ता इंतजामआपके जेहन में उठने वाला सबसे बड़ा सवाल बनकर रह गया है ये, पर इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है जिसकी वजह से लोग इसे लेकर कुछ भी मजाक करते रहते हैं. हम बता दें कि नार्मल प्लेन में भी करीबन 200 गैलन टैंक होता है. जिसमे प्लेन की तमाम गंदगी जमा की जाती है. इसके साथ ही हर टॉयलेट में वैक्यूम होता है जो पानी और मल-मूत्र को पृथक करता है. अभी भी आपको इस बात पर भरोसा नही हुआ होगा आगे खुद ही देख लीजिए वो तस्वीरें…
ये भी पढ़े:कोई लड़की अगर आपको कर दे गुस्से में ब्लाक, तो अपनाए ये टिप्स और हो जाये अनब्लॉक…
प्लेन के पिछले सिरे में होता है वैक्यूम
अगर आपने कभी प्लेन में सफर किया होगा तो गौर से देखना प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में ही गैलन का प्रबंध होता है. टॉयलेट से निकलने वाले सारे अपशिष्ट पदार्थ उस गैलन में जा गिरते हैं. इस तरह टॉयलेट में जरा-सी भी गंदगी नही बचती. गैलन को अच्छी तरह सील किया जाता है जिससे गंदगी का निकलना असंभव है. आपको भलीभांति मालूम होगा कि प्लेन में पश्चिम सभ्यता के टॉयलेट को इस्तेमाल किये जाते हैं. वक़्त के बदलाव के साथ एयर इंडिया और बड़ी कंपनियों ने भी ऐसी चेंजिंग करना सही समझा. कुछ लोगो के मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि गैलन का क्या होता है, आगे पढ़िए उसका भी जवाब मिल जाएगा…
हवाईअड्डा पर रुकते हैं या जाते हैं कर्मचारी
नजदीकी हवाईअड्डों पर तो नही पर जब 2 हवाईअड्डों के बीच ज्यादा दूरी होती है तो, प्लेन लैंड करते हैं सफाई कर्मचारी भागते हुए पहुँच जाते हैं. उन सभी गैलन की गंदगी को निकाल लिया जाता है और पहले की तरह वैक्यूम कर दिया जाता है. जैसे ही पानी टॉयलेट पर पड़ता है वह सिरा मल मूत्र से भिन्न हो जाता है. गंदगी निकालते हुए आपने कभी नही देखा होगा क्योंकि गैलन भी पिछले सिरे में होता है और प्लेन के नीचे अपने उपकरण के साथ कर्मचारी गंदगी से मुक्त करते हैं. प्लेन रुकने पर आपके पास इतना वक़्त नही होता कि पीछे जाकर मुआयना करें.
हर फ्लश के बाद साफ हो जाता है टॉयलेट
आधुनिक तकनीकों से बनाया गया यह टॉयलेट काफी आरामदायक होता है. जहां नाम-मात्र भी गंदगी नही होती. इसमें दिया गया फ्लश काफी सक्रिय रहता है जो मल-मूत्र को सीधा टैंकर तक पहुचा देता है और प्लेन रुकते ही साफ हो जाता है. इसके बाद भी मन में कोई सवाल रह गया हो तो हम लेकर आएं हैं हवाई अड्डे की लाइव वीडियो जिसे देखकर आपके मन मे उठी सारी आशंकाएं खत्म हो जाएंगी.