आपके रिलायंस जिओ में नहीं आ रही 4G स्पीड, इन 5 ट्रिक्स से सुपरफास्ट चलेगा डाटा

इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी डिवाइस में कुछ सेटिंग्स चेंज कर 4G स्पीड हासिल कर सकते हैं:

08_12_2016-jio-internet1. आप अच्छी इंटरनेट स्पीड पाने के लिए स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को जैसे ही आप ओपन करेंगे तो आपको कंट्री लिस्ट और उनके सामने आपके एरिया की सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। आप यहां से उस कंट्री को सलेक्ट कर सकते हैं जहां सिग्नल स्ट्रेंथ सबसे बेहतर है। जैसे ही ये नया कनेक्शन स्टेबल होगा आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

2. आप APN सेटिंग्स में बदलाव करके भी इंटरनेट स्पीड सुधार सकते हैं। APN यानी एक्सेस प्वाइंट नेम्स की सेटिंग्स में आपको बेहद मामूली बदलाव करने होंगे। APN सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सलेक्ट करें। यहां प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में आपको LTE करना होगा। इसके बाद आप APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करें और इसे lpv4/lpv6 कर दें।

इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें। इसके बाद डिवाइस को एक बार रिस्टार्ट कर लें। इसके अलावा आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।

3. बता दें कि बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है, जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। अगर आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है तो आप LTE बैंड को अपने आप बदल सकते हैं। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है और ये 4G के लिए बेहतरीन है।

4. अगर आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो आप 3G/4G स्पीड ऑप्टिमाइजर APK को फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 सलेक्ट है। इसे अप्लाई करें और एक बार डिवाइस रिस्टार्ट कर लें। ऐसा करने से डाटा स्पीड में दोगुना तक का फायदा मिल सकता है।

5. ये सबसे बेसिक चीज है, जिसे किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि जब भी आप स्मार्टफोन या किसी भी अन्य डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। अगर इंटरनेट स्पीड अच्छी चाहिए तो इन्हें नियमित तौर पर डिलीट करते रहें।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com