बाजार में मिसप्रिंटिंग नॉट यानी छूट जाने वाले नंबर, सीरीज या फिर कोई चिन्ह अगर नहीं हो तो आपको अमीर बना देंगे जबकि पुराने सिक्के भी आपको कई गुना लाभ देंगे।
खबरों के अनुसार नेशनल न्यूमिस्मैटिक एग्जिबिशन में देश और दुनिया की नई-पुरानी मुद्राओं की नुमाइश चल रही हैं यह ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसयटी ने आयोजित करी इसमें गलत छपाई वाले नॉट, सिक्को की कीमत कई गुना मिलेगी।
अगर किसी सिक्के पर दोनों तरफ हेड छपा हो तो उसकी कीमत 3 से 4 हजार रहेगी, 100 रुपए के नॉट में अंक नहीं छपे हुए रहे तो इसकी कीमत 10000 रुपए रहेगी यानी की आपको मूल कीमत से कई गुना लाभ होगा।
इंडोनेशिया की करेंसी पर क्यों है भगवान गणेश का फोटो, इसका राज जानकर हो जायेंगे हैरान
भारत के 1939 में 1 रुपए के सिल्वर कॉइन की कीमत 2 से 5 लाख रुपए तक हैं जबकि बहुत ही कम लाखो नॉट में एक नॉट रेयर कंडीशन में गलत छपाई होती हैं जिसकी कीमत आपको कई गुना मिलेगी।