आपने कई तरह के विचित्र नाम सुने होंगे। लेकिन यदि ऐसे ही नाम ट्रेन की खिड़की से दिखाई दे जाएं तो कैसा लगेगा? जी हां, भारत में कई रेलवे स्टेशनों के नाम इतने अजीबोगरीब हैं कि आपकी हंसी छूट सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे कौन से रेलवेस्टेशन हैं तो हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ रेलवेस्टेशन के नाम।
बीबी : तेलंगाना के बीबी नगर इलाके में यह बीबीनगर रेलवे स्टेशन है। यह गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच पड़ता है। अब क्या हुआ आप सोच रहे होंगे कि बीबी के नाम का रेलवे स्टेशन भी है।
बाप: बाप रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। इस स्टेशन के पास मल्हार और सिर्ड स्टेशन हैं। हो सकता इसे पढ़ने के बाद सोच रहे हों कि बाप घर पर ही नहीं बाहर भी हैं।
साली : उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर डिवीजन में स्थित है। दो प्लेटफार्मो वाले इस छोटे स्टेशन पर रोजाना दो ट्रेने रुकती हैं। इसका स्टेशन कोड भी एसएएलआइ यानी साली ही है।
दिवाना : दिवाना उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में आने वाला यह स्टेशन हरियाणा में पानीपत के नजदीक पड़ता है। यहां रोजाना 16 ट्रेने एक-दो मिनट के लिए रुकती हैं।
रानी : राजस्थान के पाली में स्थित इस स्टेशन का नाम रानी है। यहां अरावली एक्सप्रेस, हरिद्वार मेल, उत्तरांचल एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रुकती हैं।