रोजगार की चाह में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्दी ही अब ढेरों नौकरियां आने वाली हैं. इन जॉब्स के दरवाजे जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स खोलेगा, जो मुमकिन है 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो जाए.
मनीकंट्रोल के मुताबिक कंपनियां और कारोबारी तैयारियों में जुट गए हैं. नए टैक्स सिस्टम के लिए अकाउंटेंट, टैक्स कंसल्टेंट्स को रखा जा रहा है.
अभी अभी: बड़ी खुशखबरी, अब मजदूरों को पांच लाख देगी योगी सरकार…
वैसे, जीएसटी को भारतीय इकोनॉमी के हर क्षेत्र के लिए अच्छा बताया जा रहा है. आईक्या ह्युमन कैपिटल सॉल्यूशंस का कहना है कि इनडायरेक्ट टैक्स के इस नए दौर में प्रवेश के लिए 1 लाख टैक्स कंसल्टेंट्स की जरूरत होगी और जॉब्स में तेजी आएगी.
जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में ई-कॉमर्स, रिटेलिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में बहुत सी नौकरियां आएंगी.
इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के तहत नए सॉफ्टवेयर बन रहे हैं और कुछ कंपनियां इन हाउस टीम भी बना रही हैं क्योंकि इसमें आईटी की बड़ी भूमिका होगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
