शाहरुख़ खान गौरी खान से बेहद प्यार करते है ये बात तो दुनिया जानती है , दिल्ली में शाहरुख़ और गौरी का प्यार हुआ , एक लम्बे समय तक चले इस प्यार को जब परवान चढ़ा तो गौरी के घरवाले मुस्लिम धर्म में शादी करने को तैयार नहीं हुए जिस कारन शाहरुख़ और गौरी को अलग होना पड़ा , लेकिन शाहरुख़ गौरी के बगैर दिल्ली में नहीं रह पा रहे थे और इनकी मुहब्बत इतनी सच्ची थी की शाहरुख़ गौरी को ढूंढते ढूंढ़ते मुंबई चले गए , वहा भी बेहद लम्बे समय तक उन्हें गौरी का कुछ पता नहीं चला , दिल्ली के इस लड़के को व्हा सैनिक जैसे सीरियल में काम करने का मौका मिला जिसने शाहरुख़ खान की जिंदगी बना दी जिसके बाद शाहरुख़ खान को गौरी अचानक मिली और शाहरुख़ खान ने एक बार फिर उनके माता पिता से शादी की बात रखी , जिसके बाद उनकी शादी हो गयी इतना ही नहीं, शादी के बाद शूटिंग में व्यस्त शाहरुख़ खान सेट पर अपने किये हुए शूट देखते थे वही कुछ हुआ ऐसा की शाहरुख़ बुरे फंस गए|
दरअसल आपको बता दें कि जब शाहरुख खान की गौरी के साथ नई-नई शादी हुई थी तो उन्हे एक बार गौरी के सामने काफी शर्मसार होना पड़ा था.कहा जाता है जब शाहरुख खान फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे तो उनकी पत्नी गौरी घर पर ही उनके आने का इंतजार करती रहती थी|
दिव्या भारती की देख रहे थे तस्वीरें
जी हां शूटिंग के बाद शाहरुख़ खान अपनी ही शूटिंग की कुछ तस्वीरें देख रहे थे की इतने में पीछे से गौरी ने आकर उन्हें देख लिया इस बात से शाहरुख़ इतना डर गए की वो बेहद शर्मिन्दा हो गए , उनको लगा की उनकी ये हरकत उन्हें गौरी से कही दूर ना कर दे|
ऋषि कपूर ने समझाया
दरअसल इस बात का खुलासा इस फिल्म में उनके साथी ऋषि कपूर ने किया था, उन्होनें बताया कि शाहरुख अपने रोमांटिक फोटोज देखने में मस्त थे. लेकिन पीछे से अचानक उनकी बीवी गौरी आकर खड़ी हो गई जिसके बारे में वह जानते भी नहीं थे, परंतु जैसे ही शाहरुख पीछे मुड़कर गौरी को देखा तो वह एक साथ डर गये थे, यही नहीं उसके बाद 10 से 15 दिन तक शाहरुख़ डरे ही रहे|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal