देर रात करीब 1 बजी डीआईजी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला के साथ एस.एस.पी. जालंधर देहाती एच.पी.एस. खख, एस.पी. हैडक्वाटर मुख्तियार सिंह राए, डी.एस.पी. फिल्लौर सरवन सिंह बल थाना कराया में पहुंचे।
इस मौके पर बातचीत करते हुए डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एस.एस.पी. एच.पी.एस. खख ने कहा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत नाईट डोमिनेशन चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के एस.एस.पी. अपनी पुलिस पार्टी सहित फील्ड में है, उन्होंने कहा कि पूरी रेंज में करीब 100 नाके लगे हुए है और करीब 100 पुलिस पार्टियां चैकिंग कर रही है,
1000 के करीब पुलिस कर्मचारी बाहर है, इसके अलावा थानों में कर्मचारियों की सुरक्षा को यकीनी रखते हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी भी चैकिंग की गई है।
थानों के बाहर पूरी लाइटिंग, सी.सी.टी.वी. बंकर और अन्य जरूरी सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि लोग चैन की नींद सो सके तो उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस जाग रही है और सड़कों पर है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
