आज हो सकती है चयन समिति की बैठक, रोहित-कोहली की वापसी पर नजरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक हो सकती है। इस समिति में पहली बार आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा भी शामिल हैं। बैठक का एजेंडा ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 टीम का चयन करना है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम की घोषणा कब की जाती है।

रोहित-कोहली की मैदान पर होगी वापसी!
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान वनडे टीम का चयन करेंगे, लेकिन घोषणा मैच के बाद हो सकती है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट को मानें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। रोहित और कोहली ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। ये दोनों खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में ही खेलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com