गोरखपुर रामगढ़ताल में लेक क्वीन क्रूज पर बैठकर सैर-सपाटा करने का मौका शुक्रवार से मिलेगा। वह भी एक फेरे के लिए। 23 दिसंबर से इसके नियमित चलाने की तैयारी है। इसी दिन से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। पहले इसे बृहस्पतिवार को चलाने की तैयारी थी, लेकिन व्यवस्था को अंतिम रूप देने में समय लग गया। अब यह क्रूज शुक्रवार से चलाई जाएगी, इसके बाद नियमित चलेगी।
क्रूज को 21 दिसंबर से चलाने की घोषणा संचालन करने वाली फर्म की ओर से किया गया था। यह भी कहा गया था कि एक फेरे में ट्रायल के तौर पर चलाया जाएगा। जानकारी होने पर बृहस्पतिवार को बहुत सारे लोग जेट्टी पर पहुंच गए थे। क्रूज में चहल-पहल देख लोगों की आस जगी थी कि उन्हें क्रूज पर बैठकर सैर-सपाटा का मौका मिल जाएगा।
शाम करीब छह बजे टिकट काउंटर पर लोग टिकट लेने पहुंचे तो पता चला कि आज क्रूज नहीं चल पाएगा। इसके बाद लोग सेल्फी ही लेने लगे। क्रूज के संचालक राज कुमार उर्फ राजन राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम को संचालन शुरू किया जाएगा। 23 दिसंबर को इंडियन ऑयल कंपनी की टीम द्वारा बुक करा लिया गया है। इसी दिन से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal