आज से एक्शन मोड में दिखेंगे मोदी के 71 मंत्री

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों सहित कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह पीएमओ जाकर अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को अपने कार्यालय जाकर तुरंत चार्ज लेकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को अपने कार्यालय जाकर तुरंत चार्ज लेकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादातर केंद्रीय मंत्री मंगलवार सुबह 9 बजे पूजा अर्चना कर अपने मंत्रालय का कामकाज संभालेंगे।

सोमवार को सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांटे गए

वहीं, सोमवार को सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए। राजनाथ सिंह मोदी सरकार की तीसरी पारी में भी रक्षा, अमित शाह गृह, निर्मला सीतारमण वित्त और एस. जयशंकर विदेश मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे। नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए है। इन्हें क्रमश: कृषि-कृषक कल्याण, ग्रामीण विकास और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय भी सौंपा गया है, जो केंद्र में उनकी बड़ी भूमिका को दर्शाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com