कांग्रेस का साथ छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की.
भाजपा में उनकी एंट्री के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोनों बुआओं ने सिंधिया के इस फैसले का स्वागत किया. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य का स्वागत किया, वहीं यशोधरा ने इसे उनकी घर वापसी कहा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने पर वसुंधरा राजे ने कहा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं.
ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.
यशोधरा राजे ने कहा कि आज ज्योतिरादित्य की घर वापसी हुई है, ऐसे में उन्हें काफी खुशी है. जल्द ही मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. यशोधरा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कई योजनाओं को बंद किया गया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में 18 साल का सफर मंगलवार को खत्म कर दिया था. होली के दिन उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था. बुधवार को भाजपा ज्वाइन करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस पहली वाली पार्टी नहीं रही है, ना ही नए नेतृत्व को जगह दी जा रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2018 में जिन वादों को लेकर कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी, वो सपने पूरे नहीं किए गए हैं. साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है. उम्मीद है कि पार्टी की ओर से जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.