आज मुंबई दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज मुंबई दौरे पर आएंगे। यहां वह लगभग 29400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे जहां वे सड़क रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई से लगभग 29,400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे, जहां वे सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे।

ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे
प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना में सुरंग की भी आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे
पीएम मोदी नवी मुंबई में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे। वह प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास और उद्योग में अवसर प्रदान करके युवा बेरोजगारी को दूर करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com