आज गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, 280 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

पीएम मोदी बुधवार और गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और राज्य को 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्तूबर को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और राज्य को 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

पीएमओ ने दी जानकारी
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री बुधवार को केवडिया में 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनका उद्देश्य पर्यटक अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में सतत विकास पहल का समर्थन करना है। शाम को वह 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है।

कार्यक्रम में 653 प्रशुक्षु अधिकारी होंगे शामिल
कार्यक्रम में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल होंगे। पीएम 31 अक्तूबर को सुबह करीब 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे, जिसमें 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com