ऋषि कपूर ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं. एक फिल्म ऐसी भी है जो उनके फैंस की मोस्ट फेवरेट फिल्म हमेशा शामिल रहीं. बात कर रहे हैं फिल्म दामिनी की. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इत्तेफाक ये है कि आज उनके निधन से ठीक 27 साल पहले यानि 30 अप्रैल 1993 को दामिनी रिलीज हुई थी.

आज ही के दिन रिलीज हुई थी दामिनी
ऋषि कपूर ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन 27 साल पहले उनकी सुपरहिट मूवी सिनेमाघरों में आई थी. इसे महज संयोग ही कह सकते हैं, ऋषि कपूर का यूं चला जाना एक्टर के फैंस के लिए सदमे की तरह है. हिंदी सिनेमा जगत ने बहुत प्रभावी अभिनेता को खो दिया है. बात करें ऋषि की फिल्म दामिनी की तो इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. साथ ही सनी देओल, अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.
दामिनी ने ऋषि कपूर ने शेखर गुप्ता का रोल अदा किया था. इस फिल्म में समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और अन्याय को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया था. कहानी में दिखाया गया था कैसे एक महिला न्याय के लिए समाज के खिलाफ लड़ती है. इसे बॉलीवुड की बेस्ट वूमन सेंट्रिक फिल्मों में शुमार किया जाता है.
ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में साल 2020 काले धब्बे की तरह देखा जाएगा. ऋषि कपूर के निधन से ठीक 1 पहले सिनेमा ने इरफान खान जैसे उम्दा कलाकार को खोया. फैंस और सेलेब्स इरफान के निधन से उभरे भी नहीं थे कि एक दिन बाद ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. ये दोनों ही सितारे अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal