दीपिका पादुकोण आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पिछले एक दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन कर उभरी हैं और वे ना केवल देश भर में बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी देश का नाम रोशन करने में कामयाब रही हैं.

हालांकि, एक सक्सेसफुल करियर के बावजूद वे कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों का हिस्सा बनने से रह गई थीं. वे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म सांवरिया से करने वाली थीं लेकिन संजय लीला भंसाली ने बाद में स्टार किड्स के फॉर्मूले को अपनाते हुए ही सांवरिया में रणबीर कपूर और सोनम कपूर जैसे सितारों को लॉन्च किया था.
हालांकि, भंसाली ने कुछ सालों बाद दीपिका के साथ बैक टू बैक 3 फिल्मों में साथ काम किया और उनके करियर को नया स्तर देने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा वे यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ का भी हिस्सा थीं लेकिन दीपिका की जगह इस फिल्म में कटरीना कैफ को ले लिया गया था. इसके अलावा वे यशराज प्रोडक्शन की ही सुपरहिट फिल्म धूम 3 का भी हिस्सा थीं लेकिन इस फिल्म में भी कटरीना कैफ उन्हें रिप्लेस करने में कामयाब रहीं थीं. आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
गौरतलब है कि दीपिका ने एक्टिंग के लिए अनुपम खेर स्कूल ऑफ एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था. इसके अलावा उन्होंने डांस सीखने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से ट्रेनिंग ली थी. वे साल 2007 में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ में नजर आईं थी. इसके बाद उन्हें फराह खान की फिल्म के साथ अपना करियर शुरु करने का मौका मिला था. दीपिका फिलहाल अपनी फिल्म छपाक और 83 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal