IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3 4 10 17 और 18 अगस्त को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब इस सप्ताह में आईबीपीएस की ओर से प्रीलिम रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ibps.in पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक किया जा सकेगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 3 अगस्त से 18 अगस्त तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिजल्ट जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पायेंगे।
अगस्त/ सितंबर थी संभावित तिथि
आईबीपीएस की ओर से रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि अगस्त/ सितंबर 2024 तय की गई थी। ऐसे में अनुमान है कि नतीजे इस सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
आईबीपीएस रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
इन डेट्स में होगी मुख्य परीक्षा
जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। आईबीपीएस की ओर से मेंस एग्जाम का शेड्यूल (संभावित) जारी किया चुका है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा, ऑफिसर स्केल 2 और 3 (सिंगल एग्जामिनेशन) का आयोजन 29 सितंबर को करवाया जायेगा वहीं ऑफिस असिस्टेंट मेंस एग्जाम का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 9995 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।