आज राजकोट के SCA Stadium में GL की टीम MI से भिड़ेगी. GL जहा अपने पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. वही MI की टीम को अपने पिछले मुकाबले में RPS के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार 7 मुकाबलों में जीत दर्ज़ की थी.

वही GL की बात की जाए, तो उनकी स्थिति कुछ ठीक नहीं है. अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो GL को यहाँ से अपने सभी मुकाबले जीतने की ज़रूरत होगी. GL की टीम फ़िलहाल 8 मुकाबले खेल कर 6 अंको के साथ अंक तालिका में 5वे स्थान पर काबिज़ है. वही मुंबई इंडियंस की टीम इतने ही मुकाबलों में १२ अंको के साथ दुसरे स्थान पर है.
दोनों ही टीम में कई विश्वस्तरीय सितारें है. जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते है. आईपीएल में अब तक दोनों ही टीमों का 3 बार आमना-सामना हुआ है. मुंबई इंडियंस ने इसमें से केवल एक मुकाबला ही जीता है. वही GL की टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज़ की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal