मेरठ में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर उन्होंने निशाना साधते हुए देश के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम गिनाए और कहा कि ये लोग भी आंदोलनजीवी थे. पीएम मोदी को आंदोलनजीवियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए.
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून पास किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह, बाबा महेंद्र सिंह टिकैत भी आंदोलनजीवी थे.
संजय सिंह ने आगे कहा कि इन लोगों ने देश को आजाद कराया. हमें लोकतंत्र और देश का संविधान दिया. इन लोगों ने हमें दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र दिया. ये आंदोलनजीवी ही थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराया. इसलिए आंदोलनजीवियों का मजाक मत उड़ाओ और ये तीनों काला कानून वापस जो अपने चंद पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए आपने पास किया है, उन्हें वापस लो. आपको काला कानून वापस लेना ही होगा. इससे कम में किसान नहीं मानेंगे.
गौरतलब है यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी AAP ने किसान महापंचायत को लेकर पूरी तैयारी की है. सीएम केजरीवाल भी मेरठ पहुंचे थे. उन्होंने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
