गुजरात के अहमदाबाद शहर के ऊधव इलाके में एक सरकारी हाउसिंग योजना के तहत दो दशक पहले दो इमारतें रविवार को एकाएक ढह गईं। इन चार मंजिला इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ का बचाव कार्य जारी है और खबर लिखे जाने तक चार लोगों को जीवित निकाला जा चुका है।
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने रविवार को बताया कि नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और स्थानीय दमकल ने हादसे से पहले ही खाली कराई जा चुकी इन दो इमारतों के मलबे से लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। बचाव अभियान में अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ-दस लोग मलबे में फंसे हुए हैं। हालांकि मलबे में दबे होने वालों की संख्या की सही जानकारी नहीं है। अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल ने कहा कि चार लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। कमजोर हो चुकी बिल्डिंग पहले ही खाली कराई जा चुकी थी, लेकिन तेज बरसात के कारण रविवार को ही कुछ लोग अपने घरों को लौट आए थे। इमारतें खाली कराने से पहले प्रत्येक में करीब 150 लोग रहते थे।