उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से असिस्टेंट स्टोर कीपर एवं असिस्टेंट ग्रेड 3 के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन से पहले अभ्यर्थी निर्धारित की गयी पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य चेक कर लें।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी को टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से 199 पद असिस्टेंट स्टोर कीपर के लिए और 1 पद असिस्टेंट ग्रेड 3 पद के लिए आरक्षित किया गया है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान सभी श्रेणियों के लिए समान है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।