पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग खेल के अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते थे. टीम चाहे कैसी भी स्थिति में हो, वीरू हमेशा ही तेज रन बनाते थे और धुआंधार शुरुआत देते थे. अब सहवाग के बारे में एक और खुलासा हुआ है. भारतीय स्पिनर रवि. अश्विन ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि सहवाग को टीम मीटिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं थी, बल्कि एक बार उन्होंने मीटिंग में कुछ ऐसा कहा कि हर कोई चौंक गया.
वीरू ने सभी को चौंकाया…
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन बोले कि 2011 विश्वकप के दौरान जब मैच से पहले टीम मीटिंग हो रही थी. तो वीरू ने गैरी कर्स्टन से कहा कि मुझे टीम मीटिंग में कुछ कहना है. तो सभी को लगा कि वह मैच के लिए कोई टिप्स देंगे, या बात करेंगे. लेकिन वीरू ने मीटिंग में कहा कि हम सभी को कितने पास मिले हैं, यानि हम लोग कितने लोगों को मैच देखने के लिए बुला सकते हैं. हमें 6 पास मिलने चाहिए थे, लेकिन 4 ही मिल पाए हैं. ये गलत है. इतना सुनते ही हर कोई चौंक गया. कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि जो पास मेरे पास हैं, वो भी तुम लेलो.