अश्विन के सांभर में श्रीकांत ने बुझाई सिगार, 7 साल बाद खुला ये सबसे बड़ा राज...

अश्विन के सांभर में श्रीकांत ने बुझाई सिगार, 7 साल बाद खुला ये सबसे बड़ा राज…

New Delhi : भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घूमती गेंदों पर बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नाचते हुए नजर आते हैं। लेकिन एक बार उनके साथ भी कुछ एेसी घटना हो गई थी, जिस पर वह हैरान हुए बिना नहीं रह पाए थे।अश्विन के सांभर में श्रीकांत ने बुझाई सिगार, 7 साल बाद खुला ये सबसे बड़ा राज...वायरल विडियो: पश्चिमी बंगाल में चल रही है मुश्लिमो की ये दादा गिरी, हो रही हिन्दुओ की दुर्दशा….

अश्विन कॉमेडियन विक्रम सताये के एक शो वॉट द डक में पहुंचे थे। यहां उन्होंने साल 2009 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत और उनके बीच हुए वाकये के बारे में बताया। अश्विन ने कहा, डेब्यू करने से पहले रणजी ट्रॉफी में मैं तमिलनाडु की ओर खेल रहा था। श्रीकांत ड्रेसिंग रूम में आए और अश्विन से बातचीत करने लगे। उन्होंने अश्विन से उनकी परफॉर्मेंस के बारे में पूछा जिस पर स्पिनर ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है, क्योंकि उन्हें केवल एक ही विकेट मिल पाया।शहीद के घर पहुंचे योगी, प्रशासन ने पहले से मंगा रखे थे सोफा-कूलर

इसके बाद श्रीकांत ने कहा, अगर भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होना चाहते हो तो हर मैच में मुझे 5 विकेट चटकाकर दिखाओ, ताकि मैं कह सकूं कि तुम टीम में खेलने लायक हो। यह सिर्फ तुम्हें ही पता नहीं होना चाहिए कि तुम बेहतर हो। यह तुम्हें मुझे भी साबित करके दिखाना होगा। हाथ में सांभर लिए अश्विन श्रीकांत की इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए और सिर्फ जी सर कहकर रह गए। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि अश्विन हैरान रह गए।बातचीत के दौरान श्रीकांत ने सिगार जलाते हुए कहा कि कोई बात नहीं, चीजें बदल जाएंगीइसके बाद उन्होंने सिगार फूंककर धुआं छोड़ा और जो सांभर का बर्तन अश्विन ने पकड़ा हुआ था, उसी में उसे बुझा दिया। दिलचस्प बात है कि श्रीकांत को मालूम भी नहीं था कि जो बर्तन अश्विन ने पकड़ा हुआ है, उसमें सांभर था। बता दें कि अश्विन कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ही उन्हें गेंदबाजी करते देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com