मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में बड़े फेरबदल होते नजर आ रहे हैं. राजस्थान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी संगठनात्मक नियुक्ति पत्र में उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक परनामी ने कहा कि व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि बीते 16 अप्रैल को ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना त्यागपत्र भेज दिया था. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पद की गरिमा बनाए रखी और आगे भी पार्टी का कार्यकर्ता होने की जिम्मेदारी निभाता रहूंगा. इस्तीफे के बाद वह मोतीडूंगरी मंदिर गए और दर्शन किया.
वहीं दूसरी तरफ, जबलुर से सांसद राकेश सिंह को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है. मंगलवार को देर रात तक चली बैठक में राकेश सिंह का नाम मध्य प्रदेश के बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए तय कर दिया गया था. लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बुधवार को की गई. गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को फोन कर प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त करने के लिए कहा था. सीएम चौहान ने मीडिया से बात करते हुए इस्तीफे की पुष्टि भी की थी.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को एक संगठनात्मक नियुक्ति पत्र जारी किया. जिसमें राकेश सिंह को नई जिम्मेदारी दिए जाने और राजस्थान से अशोक परनामी को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किए जाने की जानकारी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal