आज से महाविद्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 25 सितंबर को नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के संबद्ध अशासकीय महाविद्यालयों में भी 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। एक साल के अंतराल के बाद हो रहे चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह है। उधर तीन दिनों में चुनाव की तैयारियां कराना महाविद्यालयों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद से ही छात्र चुनाव की मांग कर रहे थे। इसके लिए शहर के चारों अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रों ने आंदोलन भी किया और कई बार छात्रों के बीच झड़प भी हुई। ऐसे में बीते सोमवार को निदेशालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव पर असमंजस को दूर किया तो छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और मंगलवार को शहर के सभी चारों महाविद्यालयों में चुनावी रंग भी देखने को मिला। डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एमकेपी पीजी कॉलेज और एजीआरआर पीजी कॉलेज प्रशासन की ओर से चुनावी कार्यक्रम घोषित करते हुए साफ किया कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. शशि किरण सोलंकी ने बताया, आज से महाविद्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 25 सितंबर को नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद पत्रों का सत्यापन कर देर शाम को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 26 सितंबर को छात्र प्रतिनिधि आमसभा आयोजित की जाएगी। जबकि 27 सितंबर को चुनाव कराने के साथ विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
उधर डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय और मुख्य चुनाव अधिकारी अमित चौहान ने कहा, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन और पुलिस को पहले ही अवगत करा दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 सितंबर को प्रवेश की अंतिम तिथि थी। इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री और प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू कर दिया जो 24 सितंबर तक चलेगा। 24 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। 25 सितंबर को छात्र प्रतिनिधि आमसभा आयोजित की जाएगी। 26 सितंबर को उम्मीदवारों को परिचय पत्र प्रदान करने की अंतिम तिथि रहेगी। इसके बाद 27 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी।
एसजीआरआर में बिके 18 नामांकनपत्र
एसजीआरआर पीजी कॉलेज में मंगलवार को 18 नामांकनपत्रों की बिक्री हुई। कॉलेज के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह और मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. संदीप नेगी ने बताया, आज से महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 24 सितंबर को नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद पत्रों का सत्यापन कर देर शाम को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 25 सितंबर को छात्र प्रतिनिधि आमसभा आयोजित की जाएगी। जबकि 27 सितंबर को चुनाव कराने के साथ विजेताओं की घोषणा की जाएगी। ऐसा ही चुनावी कार्यक्रम एमकेपी पीजी कॉलेज की अेार से भी जारी किया गया है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सरिता कुमार और मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. संगीता खुल्लर ने कहा, चुनाव की तैयारियां तीन दिन में पूरी कर ली जाएंगी। इसके लिए छात्राओं से भी सहयोग की बात की गई है।
सात साल बाद होगा लिंगदोह कमेटी का पालन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साल 2007 से देश के सभी विश्वविद्यालय में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही छात्रसंघ चुनाव कराने की बात कही गई थी लेकिन इस कमेटी का पालन उत्तराखंड के महाविद्यालयों में सिर्फ साल 2018 तक किया गया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री की ओर से ही छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित की गईं लेकिन कोरोनाकाल के बाद यह व्यवस्था भी चरमरा गई। नतीजतन बीते साल प्रदेश के महाविद्यालयों में चुनाव नहीं हो सके। ऐसे में इस साल निदेशालय और विवि की ओर से छात्रसंघ चुनाव का जिम्मा महाविद्यालयों को दिया गया है। जबकि महाविद्यालयों की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम में साफ किया गया है कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
तैयारियों के लिए तीन दिन, चुनौतियां अपार
अशासकीय महाविद्यालयों के लिए तीन दिनों के भीतर चुनावी तैयारियों को पूरा करने में चुनौतियां अपार हैं। उधर शहर में बिजली कटौती भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा बन सकती है। उधर राज्य विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में भी 27 सितंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में इन महाविद्यालयों को चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में सप्ताह भर से अधिक का समय मिला है।