New Delhi : रेवाड़ी के गांव खेड़ी में प्रेम प्रसंग के चलते एक 42 साल की महिला ने 24 साल के प्रेमी से अपने पति की हत्या करा दी। हत्या के बाद शव को खेत में ही दबा दिया। शक होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बड़ी खुलासा हुआ और खेत में खोदकर शव को निकाला गया। आरोपी महिला अभी फरार है।
सरकार के 100 दिन पर CM योगी ने दिया ‘हिसाब’,अवैध बूचड़खाने वालों की ‘पूजा’ नहीं होगी
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के जसेरा गांव निवासी कमलेश (45) ढ़ाई वर्ष से अपनी पत्नी माया व बच्चों के साथ कोसली रेलवे स्टेशन पर रहता था। दो साल पहले इनकी मुलाकात गांव खेड़ी निवासी संदीप से हुई। कमलेश व संदीप में दोस्ती हुई और दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना हो गया।
इजरायल के इस बच्चे से मिलने को है PM मोदी भी बेताब, बच्चे को भी है मोदी का बेशबरी से इंतजार…
इस बीच दोस्ती के बीच अविवाहित संदीप का मृतक कमलेश की पत्नी माया के साथ प्रेम प्रसंग चल पड़ा। कुछ दिन कमलेश का परिवार संदीप के घर भी रहा। रास्ते का कांटा हटाने के लिए 10 जून को संदीप ने कमलेश को अपने गांव के खेतों की ओर ले गया। वहां देर रात तक उसे शराब पिलाई। जब कमलेश पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो कस्सी सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
किसी को पता न चल सके, इसके लिए 3 फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव दबा दिया। इधर, मृतक की पत्नी ने कोसली थाने में अपने पति कमलेश की गुमशुदगी की शिकायत दे दी।
गुमशुदगी मामले में जांच कर रही पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि उसका खेड़ी निवासी संदीप के घर आना जाना था। पुलिस ने मंगलवार को संदीप को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal