एजेंसी/ अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के भतरौजखान से 12 किमी दूर बसोट की खाई में एक बस के गिरने से 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार चौखुटिया से राम नगर जा रही कुमाऊं मंडल आनर्स की इस बस में करीब 23 लोग सवार थे.
सुबह करीब साढ़े सात बजे बसोट नामक जगह पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खाई से लोगों को निकालना शुरू किया.
8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.जबकि 13 घायलों को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भेजा गया. खाई में खोज का कार्य जारी है.रेस्क्यू टीम अपने काम में जुटी हुई है.