इन दिनों सोशल मीडिया काफी तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। जहां इसके अनेकों फायदे हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान को लेकर भी काफी खतरा बना रहता है। फेसबुक, सोशल मीडिया का सबसे ताकतवर और प्रभावशाली प्लेटफॉर्म है।
क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि लोग फेसबुक के माध्यम से मरे हुए लोगों से चैटिंग कर रहे हैं? अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सभी के होश उड़ा दिए हैं। 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में मारी गईं बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट पर लगातार हलचल हो रही है।
आंकड़ों के मुताबिक सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर तीन करोड़ से ज़्यादा खाते मुर्दों के हैं, जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन आठ हज़ार फेसबुक यूज़र्स की किसी न किसी वजह से मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले 40 सालों के बाद फेसबुक के कुल जीवित यूज़र्स से दोगुने अकाउंट मृत यूज़र्स के हो जाएंगे।
आपकी फ्रेंडलिस्ट में भी ऐसे कुछ लोग हो सकते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग मृत लोगों को टैग करके भी पोस्ट करते रहते हैं, जैसे वो आपस में बातें कर रहे हों।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal