रामनगरी में मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराने के लिए फैजाबाद जोन में सीवर लाइन बिछान का कार्य जल्द शुरू होगा। शहर उत्तरी छोर में 134 किमी. सीवर लाइन डाली जाएगी। इसमें कुल खर्च 245 करोड़ रुपये आएगा। साथ ही योजना में 20 हजार लोगों को सीवर लाइन के कनेक्शन दिए जाएंगे। इस पूरी योजना के लिए जल निगग की नागर इकाई ने अमृत योजना के तहत शासन में सीवर लाइन का प्रोजेक्ट जमा कर दिया है। इसकी पहली मीटिंग भी हो चुकी है। जल्द ही योजना के स्वीकृति के साथ बजट का एलाटमेंट हो जाएगा।
अयोध्या नगर निगम के फैजाबाद जोन में पिछले एक दशक से सीवर लाइन बिछाने की कवायद चल रही है। पिछले दिनों राममंदिर निमार्ण शुरू होने के बाद अयोध्या के विकास कार्यों की तेजी आई है। इसी के तहत शासन ने अयोध्या में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में अयोध्या में सीवर लाइन बिछाने की ठानी है। इसके लिए जल निगम ने फैजाबाद जोन में दो चरणों में पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई है। इसमें पहले चरण में फैजाबाद शहर के पुराने इलाके रेलवे के उत्तरी इलाके व दूसरे चरण में रेलवे लाइन के दक्षिणी इलाके में सीवर लाइन डाली जानी है।
जल निगम ने शासन की मंशा के अनुरूप पुुुराने शहर के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है। इसमें 134 किमी. सीवर लाइन डाली जानी है। इसमें 20 हजार लोगों को सीवर लाइन का कनेक्शन दिया जाएगा। सीवर लाइन के लिए एक आइपीएस अफीम कोठी के निकट लगाया जाएगा जबकि सीवर लाइन को नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे नाले ट्रैपिंग की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा। सीवर लाइन बिछाने में 245 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शासन की स्वीकृति व बजट आवंटन के बाद कार्य शुरू होगा।
फैजाबाद जोन के 17 छोटे-बड़े नालों से प्रदूषित हो रही सरयू को रोकने के लिए 264 करोड़ रुपये का कार्य स्वीकृत हुआ है। यह कार्य नमामि गंगे योजना के तहत एनजीटी के निर्देश पर हुआ है। पहले इस कार्य के लिए जल निगम ने अयोध्या के बूथ नंबर चार पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना तैयार की थी लेकिन एनटीजी ने इस प्रस्ताव को निरस्त करते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लो लैंड में बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से जल निगम ने धारा रोड के आगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात कही थी। मौजूदा समय में यह प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। इसमें 33 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सीवर के कार्य में भी आएगा।
अयोध्या में सीवर लाइन बिछाने के कार्य का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। इसमें 134 किमी. सीवर लाइन डाली जानी है। साथ ही 20 हजार लोगों को कनेक्शन दिया जाना है। पूरी योजना की लागत 245 करोड़ रुपये है।- एसके सिंह, पीएम नागर इकाई जल निगम अयोध्या