जम्मू : जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रविवार को सुबह अमरनाथ यात्रियों की एक बस बनिहाल के पास रामबन में खाई में गिर गई थी .इस हादसे में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है जबकि 35 घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. 19 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है. बता दें कि इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है.अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, चारो तरफ बिछी लाशे
इस दुर्घटना के बारे में रामबन के एसएसपी मोहन लाल ने बताया कि बस के ड्राइवर के संतुलन खोने से बस कई फीट गहरी खाई में गिर गई . यहां एक बरसाती नाला भी है. अधिकांश यात्रियों की मौत चट्टानों से टकराने से हुई है. बचाव अभियान की जिम्मेदारी सेना संभाल रही है. शुरुआती जानकारी में मृतक संख्या 11 बताई गई थी.इस घटना की जानकारी केंद्र सरकार को भी भेज दी गई है.
स्मरण रहे कि पिछले हफ्ते अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर आतंकी हमला भी हुआ था.इसमें मौके पर 7 लोगों की मौत हुई थी जबकि गुजरात की एक घायल महिला ललिता ने रविवार दोपहर श्रीनगर के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.अब उस घटना में मृतक संख्या 8 हो गई है.