NEW DELHI: उत्तर प्रदेश में कोहरा कहर बरपा रहा है। कोहरे के कारण उप्र में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं ताजा खबर के अनुसार कानपुर-सागर एनएच-86 पर घने के कोहरे के कारण रविवार को एक डंपर की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर सहित 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुजीत (20) पुत्र महेन्द्र निवासी चन्द्रहंसपुर सचेंडी कानपुर डंपर (नंबर- यूपी.78सीटी-5136) में कबरई से गिट्टी लेकर कानपुर जा रहा था। मौदहा के गहबरा चौकी और छिरका के बीच जैसे ही पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक (नंबर- यूपी.32एफएम-7272) से टकरा गया।
ट्रकों के परखच्चे उड़े
कोहरे की धुंध में इस भीषण टक्कर में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डंपर चालक सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे ट्रक का चालक रंजीत निवासी लखनऊ और क्लीनर कपिल निवासी सिधौली सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।घायलों ने बताया कि डंपर की स्पीड करीब 50 किमी थी।
क्या कहते हैं परिजन
हादसे के बाद हमीरपुर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस आए परिजनों ने बताया कि डंपर चालक सुजीत दो भाईयों में सबसे छोटा था।
उसकी शादी फरवरी महीने में होनी थी। हादसे में सुजीत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, घायलों की हालत गंभीर हुई बनी है।
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक
मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम पांडेय का कहना है कि हादसे में डंपर चालक की मौके पर मौत हुई, वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। उनका कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हादसे में दोनों ट्रकों के परखच्चे भी उड़ गए हैं।
ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत
दूसरी ओर, राठ-उरई रोड पर गेस्टहाउस से नाश्ता कर वापस लौट रहे बृजकिशोर अनुरागी (47) को एक ट्रक ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बृजकिशोर अनुरागी पुत्र देवीदीन अनुरागी राठ कस्बे के पठानपुरा नई बस्ती का रहने वाला है, जो रविवार सुबह घर लौट रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal