सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ मुश्किल में फंस गई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई है जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस के बीच काफी दिनों से टकरार चल रही थी जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि मनमुटाव की शुरुआत तब से हुई थी जब अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर ‘केदारनाथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर घोषित कर दी थी।
सूत्रों की मानें तो प्रोडक्शन हाउस KriArj Entertainment अभिषेक कपूर के इस एनाउंसमेंट से खुश नहीं थे। प्रोड्यूसर्स चाहते थे इस फिल्म से जुड़े किसी भी फैसले में आपस में पारदर्शिता हो लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने फिलहाल फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकने का फैसला लिया है। उनका कहना है जब तक सभी बातें लिखित तौर पर साफ नहीं होंगी तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं होगी।
आपको बता दें, फिल्म ‘केदारनाथ’ लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म से सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी साल 2013 में केदारनाथ में हुई तबाही के इर्द गिर्द घूमती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal