फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल के तौर पर पहचान बनाने वाली सागरिका घाटगे असल जिंदगी में जहीर खान के जादू से नहीं बच पाईं लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि उनके फेवरेट क्रिकेटर उनके पति नहीं बल्कि कोई और है।
जी हां, सागरिका घाटगे के पसंदीदा क्रिकेटर उनके पति जहीर नहीं बल्कि ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही राहुल द्रविड़ की फैन रही हैं। वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं।
सागरिका ने हालांकि बाद में यह भी कह दिया कि वह जहीर खान का भी नाम लेना चाहेंगी जाहिर है लेकिन उनकी हंसी ने जाहिर कर दिया कि अपने पति का नाम सिर्फ उन्होंने उनका दिल रखने के लिए लिया।
सागरिका ने कहा- मैं हमेशा से क्रिकेट की बड़ी फैन रही हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं हर वक्त टीवी के सामने डटी रहती हूं और कुछ ना कुछ देखती रहती हूं हालांकि अगर रोजर फेडरर खेल रहे हैं तो मैं चुपचाप बैठकर देखती हूं। सागरिका ने बताया कि वह एक फेडरर फैन हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स एक ऐसी चीज है जो सिर्फ देखने भर से आपको उत्साह से भर देती है।शानदार कपल थे। सागरिका ने कहा कि दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते थे और मैंने उनकी फोटोग्राफ देखी है।