क्या हुआ अगर अभी तक त्रिशाला को बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली लेकिन उनकी इन फोटों को जो भी देखेगा उनका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। जी हां, त्रिशाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बिकिनी वाली फोटो शेयर की है। बता दें कि त्रिशाला इन फोटों में बहुत ही हॉट लग रहीं है।
बता दें कि फोटो में त्रिशाला ने सफेद रंग की बिकिनी पहनी हैं जिस पर उन्होंने सफेद ही रंग की नेट की एक चुन्नी लपेटी हुई है। त्रिशाला विदेश में अपने बिजनेस में खुश हैं और ये फोटो उन्होंने उनके ही अकाउंट पर डिस्पले हो इस मकसद से शेयर की है। क्योंकि वे नहीं चाहती कि उनकी इन फोटों पर कोई चर्चो हो।
खबर है कि त्रिशाला पापा संजय दत्त के प्रोड्क्शन हाउस के जरिए बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आ सकती हैं। संजय ने कहा कि ‘मैंने अपनी बेटी को अच्छे कॉलेज में पढ़ाने के लिए पूरी मेहनत की है और मेरी बेटी भी अच्छा कर रही है और वह फॉरेंसिंक साइंस की विशेषज्ञ है।
संजय ने आगे कहा कि अगर उनकी बेटी फिल्म इंड्स्ट्री में आना चाहती हैं तो उन्हें बहत मेहनत करनी होगी। क्योंकि उनकी हिंदी भी ठीक नहीं है और बॉलीवुड में सक्सेस होने के लिए हिंदी का आना बहुत जरुरी है। खैर, अब जो भी हो लेकिन दर्शकों को त्रिशाला के बॉलीवुड में आने का इंतजार ही है।