उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तहत पौड़ी जिले के एक परीक्षा केंद्र में नकल अनोखा मामला सामने आया। मुख्य शिक्षाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट रामनगर बोर्ड को भेज दी है।
मुख्य शिक्षाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन और दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रामनगर बोर्ड को लिखा है।
मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत ने बताया है कि बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी के पेपर के दौरान एकेश्वर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मासौ परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के लिए सचल दल पहुंचा था।
इस दौरान कक्ष संख्या 2 में जांच में देखने को मिला कि एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका में दूसरी हैंड राइटिंग में उत्तर लिखे थे।