अब बीएड दो साल की जगह चार साल करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने पब्लिक नोटिस भी जारी कर दिया है।एनसीटीई के मुताबिक, 12वीं पास छात्र-छात्राएं बीएड चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकेंगे। अब छात्र बीए-बीएड, बीएससी-बीएड व बीकॉम-बीएड जैसे कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
इस व्यवस्था को लागू करने से पहले राज्यों में अभी तक जो बीएड कॉलेज संचालित हो रहे हैं उन्हें अपग्रेड किया जाएगा। प्रदेश में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के अंतर्गत 40, श्रीदेव सुमन विवि के तहत 27 व सरकारी क्षेत्र के कुल एक दर्जन बीएड कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।