आम लोगों की चप्पलें कभी ना कभी और कहीं ना कहीं चोरी हो जाती हैं। यह एक आम सी बात है लेकिन क्या हो जब किसी खास को इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़े। हुआ कुछ यूं कि उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडु भाजपा सांसद पीसी मोहन के बेंगलूरू वाले घर में शुक्रवार को नाश्ते पर मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे और वहीं उनकी चप्पलें चोरी हो गईं। इसकी वजह से उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।सांसद के घर के अंदर जाने से पहले नायडु ने चप्पलें बाहर उतार दी थीं। जब वह वापस आए तो उनकी चप्पलें चोरी हो चुकी थीं। सांसद के घर हुई मीटिंग में उन्होंने एक घंटा बिताया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के विधायक सीटी रवि और जगदीश शेट्टर मौजूद थे।
अभी-अभी: उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडु की चप्पलें हो गईं चोरी, फिर हुआ कुछ ऐसा…
मीटिंग खत्म होने के बाद जब वेंकैया बाहर आए तो उन्हें चप्पलें नहीं मिली। मौके पर मौजूद स्टाफ कर्मचारियों ने उप-राष्ट्रपति की चप्पलें ढूंढने की काफी कोशिशे कीं लेकिन सभी इसमें नाकाम रहे। जिसके बाद पास के शोरुम से उनके लिए नई चप्पलें खरीदकर लाई गईं। इससे पहले सदन में नायडु ने बताया था कि कैसे वो एक कंपनी के विज्ञापन की वजह से धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे।