इंटरनेशनल सिंगर डोलोरेस ओ’रिओर्डन का सोमवार को निधन हो गया। वह 46 साल की थीं। आयरलैंड के सरकारी टेलीविजन ‘आरटीई’ ने यह जानकारी दी। उनकी पब्लिसिस्ट लिंडसे होम्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस खबर की पुष्टि की है।डोलोरेस ओ’रिओर्डन रॉक म्यूजिक बैंड ‘द क्रेनबेरीज’ की मुख्य गायिका थीं। लिंडसे ने बताया कि ‘आयरिश और इंटरनेशनल सिंगर डोलोरेस ओ’रिओर्डन लंदन में एक रिकॉर्डिंग के लिए गई थीं। जहां होटल में अचानक उनका निधन हो गया। डोलोरेस का परिवार इस वक्त सदमे में है।’
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बयान जारी कर डोलोरेस के निधन की पुष्टि की है। बयान में आगे लिखा है कि डोलोरेस का शव पार्क लेन में एक होटल में मिला। होटल हिल्टन के प्रवक्ता ने बताया कि ‘हमें ये बताते हुए काफी अफसोस हो रहा है कि 15 जनवरी को एक गेस्ट का निधन हो गया। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिंगिंस ने कहा कि ‘आयरिश संगीत, आयरिश संगीतकारों और कलाओं को पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए उनकी मृत्यु से बड़ा नुकसान हुआ है।’
म्यूजिक बैंड ‘द क्रेनबेरीज’ ने अपने ट्विटर पर डोलोरेस के निधन पर दुख जताया हुए लिखा कि, ‘अपने दोस्त डोलोरेस के जाने का हमें काफी दुख है। वह एक असाधारण प्रतिभा थीं। आज दुनिया ने एक सच्चे कलाकार को खो दिया।’