देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों का बढ़ना जारी है। रविवार को देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में रहा जो कि 80 रुपये में मात्र 5 पैसे कम 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी 68 रुपये के पार चला गया है। सबसे महंगा डीजल देश भर में केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में रहा जो कि 68.21 रुपये रहा। इन शहरों में यह रहा डीजल का दाम
अगर बात करें देश के चार बड़े महानगरों की तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल 62.83, 65.49, 66.91 और 66.25 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं फरीदाबाद में 63.91, गुड़गांव में 63.69, नोएडा में 63.33 और गाजियाबाद में 63.22 रुपये प्रति लीटर रहा। देश के बड़े शहरों में डीजल का दाम 60 रुपये से लेकर के 67 रुपये के बीच रहा। अगर ये ही हाल रहा तो डीजल आगे चलकर पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो जाएगा।
एक महीने में 2.5 रुपये बढ़े पेट्रोल का दाम
पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम 2.5 रुपये से ज्यादा बढ़ गए है। हालांकि, एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछले एक महीने में 69.35 रुपये से बढ़कर 71.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में एक महीने में कीमत 2.68 रुपये बढ़कर 74.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
महंगाई दर बढ़ने के आसार