साल के अंत होने से पहले एक मल्टी स्टारर फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम है गुड न्यूज। गुड न्यूज में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म आईवीएफ प्रेग्नेंसी पर आधारित है और इसमें करीना कपूर, कियारा आडवाणी के प्रेग्नेंट होने की कहानी पर आधारित है।

प्रेग्नेंसी पर आधारित इस फिल्म की कहानी को लेकर कई इंटरव्यू में करीना और कियारा आडवाणी से प्रेग्नेंसी को लेकर ही सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी बीच कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में भी कियारा से प्रेग्नेंसी पर एक सवाल पूछा गया और उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी से जुड़े अंधविश्वास पर बात की जा रही थी तो करीना ने बताया कि लोग उन्हें सब कहते थे कि प्रेग्नेंसी मुश्किल वक्त है, इसलिए सबकुछ खाना चाहिए।
वहीं अक्षय कुमार कहते हैं प्रेग्नेंट महिलाओं को खाना लड्डू खाने के लिए कहा जाता है और उसके बाद उन्होंने कियारा से पूछा कि क्या तुमने कभी खाया है? उसके बद कबीर सिंह एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी भी लड्डू नहीं खाए हैं क्योंकि वो कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। उसके बाद कियारा ने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं ताकि मैं वो सब खा सकूं जो मैं खाना चाहती हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal