अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है. दिग्गज अभिनेता और हर्षवर्धन के पिता अनिल कपूर ने रविवार को ट्वीट कर यह घोषणा की. इस फिल्म में हर्षवर्धन एक निशानेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म लगभग तीन साल की देरी के बाद शुरू हुई है.

अनिल कपूर फिल्म में बिंद्रा के पिता की भूमिका निभाएंगे. पिता-पुत्र पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम रहे हैं. अनिल कपूर ने हर्षवर्धन और बिंद्रा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “शुरूआत हो रही है”.
यह फिल्म बिंद्रा की आत्मकथा “ए शॉट ऐट हिस्ट्री: माई ऑब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड ऐंड बियोंड” पर आधारित है. हर्षवर्धन ने सितंबर 2017 में इंस्ट्ग्राम पर इस बायोपिक का हिस्सा होने की घोषणा की थी.
उन्होंने बिंद्रा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “शुरूआत बहुत खास होती है. खासतौर पर तब, जब आपको कोई ऐसा किरदार निभाने को मिले जिसने देश को दुनिया भर में गौरव दिलाया हो.
मुझे खुशी है कि मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इस भूमिका के साथ न्याय कर पाऊं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal