अभिनेता सोनू सूद ने ताजनगरी में भी दिखाई दरियादिली, मुरीद हो गए लोग

बॉलीवुड में नायक से खलनायक तक के किरदार बखूबी निभाने वालेे अभिनेता सोनू सूद इन दिनों पूरे देश में चर्चाओं में हैं। किसी फिल्‍म में अभिनय को लेकर नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर। कोरोना वायरस के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन में फंसे लोगों को गृह राज्‍य भेजने में सोनू ने एक मिसाल की थी। इसके बाद देशभर से जरूरतमंद उनसे संपर्क साधने लगे और वे भी मदद करने से पीछे नहीं हटे। सोनू सूद की दरियादिली का ताजा मामला ताजनगरी में सामने आया है। जहां उन्‍होंने कराटे एथलीट की मदद के वास्‍ते खुद डॉक्‍टर को फोन किया। डॉक्‍टर भी इस अंदाज पर कायल हो गए और उन्‍होंने भी मुफ्त में ऑपरेशन कर दिया। सोनू सूद के साथ-साथ आगरा के इस चिकित्‍सक के सेवाभाव के लोग मुरीद हो गए हैं।

ताजनगरी के डा. अखिलेश यादव ने अभिनेता सोनू सूद के एक फोन पर आर्थिक तंगी से मजबूर एक खिलाड़ी का निश्शुल्क अॉपरेशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की कराटे एथलीट का लिगामेंट जनवरी में टूट गया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इलाज नहीं करा पा रही थीं। फिर उन्होंने अभिनेता सोनू सूद से टि्वटर पर मदद मांगी। सोनू सूद ने डा. यादव को फोन कर सहयोग मांगा। डा. यादव ने मंगलवार को निश्शुल्क अॉपरेशन किया। सोनू सूद ने अॉपरेशन के बाद मरीज का हालचाल लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com