बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग-3 का फर्स्ट लुक टीजर जारी हो गया है। सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो जारी किया है और फर्स्ट लुक की जानकारी दी है।
वीडियो में सलमान खान के चुलबुल पांडे वाले लुक को दिखाया गया है और बताया गया है कि सलमान का लुक कैसा होगा। सलमान खान ने यह वीडियो ‘चुलबुल पांडे इज बैक’ के नाम से शेयर किया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान के पूरे लुक को क्लॉज अप शॉट्स के जरिए दिखाया गया है और पीछे से सलमान खान का वॉइस ऑवर है। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, ‘कमाल करते हो पांडे जी।
जब चुलबुल पांडे से जुड़े हैं पूरे इंडिया के इमोशन्स तो सलमान खान क्यों करेंगे दंबग का प्रमोशन… पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारी तो प्रमोट भी हम ही करेंगे। आज से लेकर 20 दिसंबर तक और उसके बाद तक हमारा स्वागत नहीं करोगे…’
फिल्म 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और फिल्म को क्रिसमस वीक का अच्छा फायदा मिल सकता है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं, जो फिल्म के किसी गाने में भी डांस फ्लोर शेयर करते नजर आ सकते हैं।