क्या आप यकीन करेंगे कि कोई करोड़ रूपए देकर आलू खरीद रहा है। आप यकीन नही मानेंगे लेकिन आपको बता दें कि एक महाशय ने सिर्फ एक आलू सात करोड़ में ख़रीदा है। लेकिन आइए हम आप को बताते है कि इस महाशय ने एक आलू 7 करोड़ में क्यों खरीदा है।
आलू की तस्वीर की कीमत सात करोड़ है
वो आलू तो है लेकिन आलू है तस्वीर में। लेकिन एक आलू की तस्वीर की कीमत सात करोड़ ये भी सुनने में अजीब लग रहा है। आलू की 7 करोड़ की इस तस्वीर को एक यूरोपीय बिजनेसमैन ने लाखों पाउंड में खरीदा है। एक आयरिश फोटोग्राफर लेन्समैन केविन अबॉश ने आलू की इस तस्वीर को 2010 में खींचा था।
बिजनेस और बिग पर्सनैलिटीज में स्टेटस सिंबल बन चुके केविन अपनी ‘ब्लैक ड्रॉप’ पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए फेमस हैं। गौरतलब है कि केविन ने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप्प की एक फोटो खींची थी जो काफी फेमस है। इसलिए केविन की तस्वीरें लाखों डॉलर में बिकती हैं। दरअसल ,इसकी कीमत इतनी इसलिए है क्योंकि इस फोटोग्राफर को आलू बेहद पसंद है। उन्होंने आलू की बहुत सी तस्वीरें ली हैं जिनमे ये तस्वीर उनकी फेवरेट है। वो बहुत फेमस फोटोग्राफर है इसलिए उनकी इस तस्वीर की कीमत भी इतनी ज्यादा है।