अब अपने स्मार्टफोन से वीडियो एडिट करें इन लेटेस्ट ऐप्स से!

अब अपने स्मार्टफोन से वीडियो एडिट करें इन लेटेस्ट ऐप्स से!

दोस्तों जब भी हम किसी वीडिओ को एडिट करने कि कोशिश करते हैं तो सबसे पहले पीसी या लैपटॉप के अच्छे प्रोसेसर पर विचार करने लगते हैं और ये समझने लगते हैं कि जितना बड़ा स्क्रीन और तेज प्रोसेसर हो, उतना ही एडिटिंग के लिए अच्छा रहता है लेकिन अब स्मार्टफोन और एप्स में हो रहे मॉडिफिकेशन की वजह से फोन में भी एडिटिंग करना संभव हो गया है और आसान भी.  अब अपने स्मार्टफोन से वीडियो एडिट करें इन लेटेस्ट ऐप्स से!

PowerDirector Video एडिटर एप का इस्तेमाल आप वीडिओ एडिटिंग के लिए कर सकते हैं इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. एप की साइज 38 एमबी है और इस एप को 4.5 स्टार मिला हुआ है इस एप को 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. PowerDirector वीडियो एप में आपको ऐसे कई इफेक्ट्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर के शानदार बना सकते हैं. 

ऐसा ही एक एप है KineMaster- Pro Video Editor एप इस एप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है .एप की साइज 25 एमबी है. इस एप में मल्टीट्रैक ऑडियो से लेकर 3D इफेक्ट्स तक के फीचर्स दिए गए हैं और इन एप को इस्तेमाल करना काफी आसान भी है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com